How to gain weight fast

Image
  How to gain weight fast  and safe Gain weight This is a detailed article about what you can do to gain weight . These methods work fast, and will improve your health and appearance at the same time i:- I will tell you some such safe and natural ways for How to gain weight fast by about 10 kg in 30 days. How to gain weight fast Today, people are not paying attention to their health in a busy life Because of which the health of his body is getting worse day by day. On the one hand some people are upset with their obesity while on the other hand some people are also upset with their leanness. In this I will tell you   how to gain weight in 1 month,

Desh bhakti quotes


40+ Desh bhakti quotes in hindi/देश भक्ति शायरी सुविचार


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार



है नमन उनको कि जो यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं,
 है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय,
 जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गये हैं.




desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


हँसते-हँसते फाँसी चढ़कर अपनी जान गवा दी,
और बदले में दे दी ये पावन आजादी.




desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर पूरे देश में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. इस दिन को झंडा फहराने का कार्यक्रम, परेड और सांस्कृतिक आयोजनों के साथ पूरे भारत में मनाया जाता है। हम इस दिन अपने कपड़े, सामान, वाहनों और घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाकर इस उत्सव को मनाते हैं और परिवार व दोस्तों के साथ देशभक्ति फिल्में देखते हैं, देशभक्ति के गीत सुनते हैं.



desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,
 देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं,
 वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,
 हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं.


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे,
 भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे.


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


लड़ें वो बीर जवानों की तरह,
 ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,
 मरते-मरते भी की मार गिराए,
तभी तो देश आज़ाद हुआ.



desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार



लिख रहा हूँ मैं अंजाम,
 जिसका कल आगाज आएगा,
 मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा.


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, है दोनों इंसान,
 ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
 अपने तो दिल में है दोस्त,
बस एक ही अरमान,
 एक थाली में खाना खाए सारा हिन्दुस्तान.


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


मैं जला हुआ राख नही,
अमर दीप हूँ, जो मिट गया वतन पर,
मैं वो शहीद हूँ.


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


 भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मो से भरा सीना हैं मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मै


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


बस ये बात हवाओं को बताये रखना,
रौशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
 लहू देकर भी जिसकी हिफाजत की शहीदों ने,
 उस तिरंगे को सदा दिल में बसायें रखना.


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती,
 ये वतन की मोहब्बत है जनाब…
पूछ के नहीं की जाती.


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
 सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं…!!!




तीन रंग का नही वस्त्र,
 ये ध्वज देश की शान हैं,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान हैं,
 यही है गंगा, यही हैं हिमालय,
 यही हिन्द की जान हैं,
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं.

desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार



तिरंगे ने मायूस होकर “सरकार”
 से पूछा कि ये क्या हो रहा हैं,
 मेरा लहराने में कम और कफन में
ज्यादा इस्तेमाल हो रहा हैं.


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार



चढ़ गये जो हँसकर सूली, खाई जिन्होंने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करे हैं, जो मिट गये देश पर, हम सब उनको सलाम करते हैं.

desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं,
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं,
 मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं,
 कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं.


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
 सुनहरा रंग हैं गणतंत्र का,
शहीदों के लहूँ से,
ऐसे शहीदों को हम सर झुकाते हैं.

desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार



गूँजे कहीं पर शंख,
कही पे अजाँ हैं, बाइबिल है,
ग्रन्थ साहब है,
 गीता का ज्ञान हैं,
दुनिया में खी और यह मंजर नसीब नही,
 दिखाओ जमाने को यह हिन्दुस्तान हैं.


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


“सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
 ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से.


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार




फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं.



desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार



हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे. जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे.


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
 वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं.


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-रत नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार



भारत की सेना का मुख्य उद्देश्य देश की सुरक्षा और राष्ट्र की एक एकता को सुनिश्चित करना,
 देश को बाहरी और आंतरिक खतरों से सुरक्षा प्रदान करना और सीमा पर शांति और सुरक्षा को बनायें रखना हैं. देश के सैनिकों के बलिदान का कर्ज हम कभी नही चुका सकते हैं, वो कड़ाके के ठंड में,
 धुप और बरसात में दिनरात सरहद की सुरक्षा करते हैं और उन्हीं की वजह से हम अपने घरो में चैन से सोते हैं.



desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


दूध और खीर की बात करते हों,
 हम तुम्हे कुछ भी नही देंगे,
कश्मीर की तरफ नजर भी उठाया,
तो लाहौर भी छीन लेंगे.



desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


जहर पिलाकर मजहब का,
 इन कश्मीरी परवानों को,
भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को,
 खुले प्रशिक्षण,
खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है,
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है,


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
 सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.



desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार



किसी गजरे की ख़ुशबू को महकता छोड़ के आया हूँ,
 मेरी नन्ही से चिड़िया को चहकता छोड़ के आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ के आया हूँ. — मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,
 मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं. —


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


अपना घर छोड़ कर,
 सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
 जान हथेली पर रखकर,
देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार




कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
 कभी सरहद पर चल के देख लेना

desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


अलग है भाषा, धरम, जात और प्रान्त, भेष, परिवेश पर सबका एक है गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ.


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नही ! सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नही!!



desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार




दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!

desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


मैं भारत बरस का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हुँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
 तिरंगा हो कफ़न मेरा,
 बस यही अरमान रखता हूँ.


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार




चैन ओ अमन का देश है मेरा,
इस देश में दंगा रहने दो लाल हरे में मत बांटो,
 इसे शान ए तिरंगा रहने दो


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


दिलों की नफरत को निकालो वतन के इन दुश्मनों को मारो ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन भारत माँ के सम्मान को बचा लो


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है इसकी
रक्षा के लिए मेरा दिल और जां
 कुर्बान है


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार


शहीदों की चिताओं पर लगेंगे
हर बरस मेले, वतन पे मर
 मिटनेवालों का बाकी यही निशां
होगा

desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार



मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट
सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी
मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर
मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न
मेरा, बस यही अरमान रखता
हूँ।


desh bhakti quotes,देश भक्ति शायरी सुविचार



जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है अपने खूं
 से जिस जमीं को सींचा उन
 बहादुरों को सलाम है..



   































Comments

Popular posts from this blog

Happy Raksha Bandhan Wishes

Mother quotes in Hindi

The story o f mother and quotes